Mohammed Shami नहीं जाएंगे Australia, BGT में नहीं लेगें हिस्सा, अब यहां खेलेंगे | वनइंडिया हिंदी

2024-11-19 20

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए बंगाल (Bengal) टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट से उबरने के बाद करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी किए। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। बंगाल का पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ होगा। इससे ये साबित हो गया है कि शमी अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे?

#mohammedshami #syedmushtaqalitrophy #indiavsaustralia #shaminews #shamiupdate #cricket #sportsnews #smatschedule #syedmushtaqtrophy